09 August 2020 11:06 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सेरूणा थाना क्षेत्र के गोपालसर में युवती के साथ हैवानियत की हद तक मारपीट के आरोपी मामा व भाई अभी तक फरार चल रहे हैं। पीड़िता सरोज अपने पीहर आई हुई थी, इसी दौरान उसका भाई व उसके मामा वहां आए व उस पर सरियों से वार किए। सरोज इतनी घायल हुई कि आज दस दिन बाद भी उसे अस्पताल से छुट्टी नहीं दी गई है। एक-दो दिन में उसका ऑपरेशन भी किया जाना है। वहीं आरोपी भाई रामरतन व मामा श्रवण व देवीलाल वारदात के बाद से ही छुपते फिर रहे हैं। पुलिस ने बीती रात भी तीन बजे तक संभावित ठिकानों पर छापेमारी की मगर सफलता नहीं मिली। ये आदतन अपराधी कुछ अज्ञात लोगों के सहयोग से पुलिस की पकड़ से दूर है। ऐसा माना जा रहा है कि ये बीकानेर से बाहर जा चुके हैं, इसलिए पुलिस अब बीकानेर से बाहर इनकी तलाश कर रही है। उल्लेखनीय है कि श्रवण व देवीलाल पर पहले से अपनी मां के साथ हैवानियत करने के आरोप है। एक आरोपी एक बार जेसी काट चुका है। वहीं दूसरे मुकदमें में चालान हो चुका। लेकिन आरोपियों द्वारा लगातार मां-बहन पर अत्याचार जारी है। पीड़िता के वकील अनिल सोनी ने बताया कि सरोज अगले कई महीनों तक उठ नहीं पाएगी।
RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
        				23 October 2021 08:21 PM
          
 
          