22 May 2020 09:35 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। राजस्थान के जाने-माने कोचिंग संस्थान अभिप्रेरणा ने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के लिए ऑनलाइन कक्षाएं शुरू कर दी है। संस्थान के निदेशक यशपाल शेखावत ने बताया कि रीट, बीएसटी, स्कूल व्याख्याता, नेट, जेआरएफ के लिए ये कक्षाएं शुरू की गई है। ख़ास बात यह है कि संबंधित विषयों की श्रेष्ठतम फैकल्टी अध्ययन करवाएंगी। शेखावत ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षाओं के साथ साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की टेस्ट सीरीज भी शुरू की गई है। बता दें कि अभिप्रेरणा लगातार गुणवत्ता पर ध्यान देते हुए तैयारी को आसान बनाने की ओर अग्रसर है, वहीं प्रदेशभर में अच्छी फैकल्टी उपलब्ध करवाने के लिए पहचाना जा रहा है। शीघ्र ही अभिप्रेरणा का मोबाइल ऐप भी लॉन्च होने जा रहा है। ऑनलाइन कक्षाओं की अधिक जानकारी व लिंक प्राप्त करने के लिए आप संस्थान के मोबाइल नंबर 9929975863 पर संपर्क कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
        				11 April 2020 09:27 PM
          
 
          