11 May 2020 02:48 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में पारले जी का गोडाउन सीज कर दिया गया है। पांच नंबर रोड़ स्थित पारले जी के गोडाउन में सीएमएचओ डॉ बीएल मीणा ने टीम सहित दबिश दी, तो एक्सपायरी डेट का माल मिला है। बताया जा रहा है कि गोडाउन एक्सपायरी डेट के माल से खचाखच भरा है। कोरोना इमरजेंसी में बढ़ी मांग व आमजन की मजबूरी का फायदा उठाकर एस एन ट्रेडर्स द्वारा एक्सपायरी बिस्किट सप्लाई किया जा रहा है। देखें फोटो
.jpeg)

.jpeg)

RELATED ARTICLES
 
           
 
          