08 April 2020 11:34 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा पंद्रह हो चुका है। दो चैनल से जुड़े कोरोना संदिग्धों में से मरीज़ निकल रहे हैं। सुखद ये है कि नेगेटिव का आंकड़ा बहुत बड़ा है। मंगलवार को भी जब शाम को तीन पॉजिटिव आए, उसी जत्थे में 83 नेगेटिव भी आए। लेकिन इस महिला वाले चैनल ने चिंताएं बढ़ाईं है, पुलिस व चिकित्सा विभाग बहुत अच्छा काम कर रहा है, लेकिन प्रशासन को अब भी विशेष प्लान पर काम करना होगा। कहीं न कहीं प्रशासन की प्लानिंग में चूक है।कोतवाली थाना क्षेत्र की मृतका किनसे संपर्क में आई, इसकी जांच की गई। लेकिन समस्या यह है कि हर दिन जब पॉजिटिव बढ़ते हैं तब नये संदिग्ध सामने आते हैं और इन्हीं में से कोई संक्रमण फैलाने की नयी इकाई बन सकता है। क्यूंकि यही नये संदिग्ध पहचान से पहले राशन आदि की भीड़ में हो सकते हैं, जो फैलाव के लिए काफी है। अब फैलाव को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की जरूरत हो गई है। कोतवाली क्षेत्र का दौरा करें तो पाएंगे कि यहां कम दायरे में अधिक लोग निवास कर रहे हैं। ऐसे में यहां कड़ाई की जरूरत अधिक है। चौंकाने वाली बात ये है कि कर्फ्यू के बावजूद इस क्षेत्र में भी कुछ घंटों की ढ़ील दी जा रही है। यह कम समय की ढ़ील ज्यादा घातक हो सकती है। वजह कम समय में अधिक भीड़ होना है। जहां राशन बांटा जा रहा है वहां भी ग़लत तरीका अपनाया गया है। राशन वितरण के समय यहां एक मीटर की दूरी तो क्या सारे नियम टूट जाते हैं। प्रशासन को अब भी कोतवाली क्षेत्र में डोर टू डोर राशन डिलीवरी का कॉन्सेप्ट अपनाना चाहिए। तभी फैलाव को रोककर संक्रमित हो चुके लोगों को पहचाना जा सकता है। जिला प्रशासन को चाहिए कि वह डोर टू डोर राशन डिलीवरी करवाके फैलाव को नियंत्रित करें, ताकि पहले से संक्रमित लोगों को पहचाना जा सके।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
01 September 2024 12:05 AM