03 October 2022 09:38 AM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। ग्रामीण हाट में चल रहे ट्रेड फेयर में चंद्रकला ब्रोकिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के स्टॉल नंबर एक में आगंतुकों की विशेष रूचि दिख रही है। रविवार को दिनभर में सैकड़ों लोगों ने चंद्रकला ब्रोकिंग की सेवाओं की जानकारी ली। बड़ी संख्या में लोगों ने चंद्रकला ब्रोकिंग का ग्राहक बनने में रूचि दिखाई।

चंद्रकला के डायरेक्टर सुमति सुराणा ने बताया कि रविवार का दिन इसलिए भी विशेष रहा, क्योंकि इस दिन महिलाओं ने शेयर मार्केट में रूचि दिखाई। उन्होंने सवाल पर सवाल किए। शेयर, सिप, कमोडिटी, डिमेट आदि सेवाओं के बारे में समझा। बदलते युग में महिलाएं व्यापार के क्षेत्र में भी उतर रही है। इसी तरह शहरी महिलाएं शेयर मार्केट में बड़ा दखल रखने लगी है। ऐसे में बीकानेर की महिलाओं में इस व्यापार को लेकर जिज्ञासा देखकर अच्छा लगा।
डायरेक्टर संदीप सुराणा ने बताया कि चंद्रकला ब्रोकिंग के स्टॉल नंबर एक पर सोशल एक्टिविस्ट अर्चना सक्सेना, नीतू आचार्य, ममता सिंह, विजय मोंगिया, आशा सीम, अमित मित्तल, जिला उद्योग केन्द्र के प्रवीन गुप्ता, यूको बैंक मैनेजर सहित सैकड़ों लोग पधारे।
उल्लेखनीय है कि चंद्रकला ब्रोकिंग के कार्यालय गंगाशहर से लेकर श्रीडूंगरगढ़, सिलीगुड़ी, सूरत, कलकत्ता आदि विभिन्न शहरों में है। देशभर के प्रतिष्ठित व्यक्ति इनके ग्राहक हैं। चंद्रकला ब्रोकिंग शेयर, डिमेट, कमोडिटी, इंश्योरेंस, सिप सहित इस व्यापार से जुड़ी लगभग समस्त सेवाएं उपलब्ध करवा रहा है। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
08 June 2020 11:00 AM
