12 January 2021 07:18 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कोतवाली पुलिस ने बीकानेर के व्यापारियों से धोखाधड़ी कर करोड़ों रूपए डकारने के आरोपी को कलकत्ता से दबोच लिया है। बीकानेर के बच्छावत मोहल्ले से ताल्लुक रखने वाले जयकुमार बच्छावत (जैन) के खिलाफ कुछ समय पूर्व 51 लाख रूपयों के गबन की शिकायत कोतवाली पुलिस को हुई थी। जिस पर संज्ञान लेते हुए कोतवाली थानाधिकारी नवनीत सिंह ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच एएसआई शौकत अली को सौंपी। परिवादी लालचंद सोनी ने बताया था कि जयकुमार बच्छावत 1 मई 2019 को अपनी पत्नी के साथ उसकी दुकान आया था। यहां उसने जड़ाऊ व सोने के सेट लिए। आरोपी ने कलकत्ता में सैट ट्रेडिंग की बात कही तथा समय पर भुगतान करने का वादा किया। एडवांस चार लाख रूपए भी दिए। लेकिन उसके बाद आरोपी ने गबन कर लिया।
पुलिस लंबे समय से आरोपी को ट्रेस आउट करने का प्रयास कर रही थी। कई बार जयपुर, दिल्ली व कलकत्ता में रेड भी की गई मगर आरोपी बच निकलता। हाल ही में आरोपी के कलकत्ता होने की सूचना मिली। जिस पर आईजी प्रफुल्ल कुमार, एसपी प्रीति चंद्रा, एएसपी शैलेन्द्र सिंह, सीओ सुभाष शर्मा के निर्देशन व थानाधिकारी नवनीत सिंह के नेतृत्व में एएसआई शौकत अली मय टीम को तुरंत कलकत्ता रवाना किया गया। जहां सुबह सुबह सात बजे ही पुलिस ने आरोपी के ठिकाने पर रेड कर उसे दबोच लिया। 
बताया जा रहा है कि आरोपी ने केवल लालचंद से ही नहीं बल्कि अन्य लोगों से भी इस तरह की धोखाधड़ी की है। नयाशहर थाने में भी आरोपी के खिलाफ एक मुकदमा दर्ज बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार आरोपी द्वारा करोड़ों के गबन की आशंका है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर उसपर रिमांड लिया गया है। 
बताया जा रहा है कि आरोपी 56 वर्षीय जयकुमार बच्छावत पुत्र जोहरीलाल करीब पच्चीस साल पहले ही बीकानेर का मकान बेच कर बाहर चला गया था। पुलिस के अनुसार आरोपी गुजरात व कलकत्ता रहता है।
थानाधिकारी नवनीत सिंह ने बताया कि आरोपी से रिमांड के दौरान पूछताछ कर बरामदगी के प्रयास किए जाएंगे, वहीं पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में पता लगाया जाएगा।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
        				07 November 2020 05:45 PM
          
 
          