08 August 2022 09:17 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीजेपी विधायक की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए बीकानेर एसपी योगेश यादव ने एक सब इंस्पेक्टर तथा तीन कांस्टेबलों को सस्पेंड कर दिया है। आज शाम एसपी ने आदेश जारी कर एसआई कासम अली, कांस्टेबल सुनील विश्नोई 1528, कांस्टेबल गोपालदान 542 व कांस्टेबल लालसिंह ड्राईवर 608 को निलंबित कर दिया। एसपी के आदेश में आरोपी पुलिसकर्मियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई प्रस्तावित होना बताया गया है।
जानकारी के अनुसार मामला लूणकरणसर के किस्तूरिया गांव से जुड़ा है। लूणकरणसर विधायक सुमित गोदारा के अनुसार वे आज शाम पांच बजे किस्तूरिया से गुजर रहे थे। इसी दौरान देखा कि इंटरसेप्टर के साथ एस आई कासम अली व अन्य कांस्टेबल ट्रकों को रुकवा रहे थे। गोदारा के अनुसार उन्होंने जब मामला जानना चाहा तो एस आई बात घुमाने लगा। ट्रक ड्राइवरों ने बताया कि ट्रेफिक पुलिस द्वारा अवैध रूप से पैसे मांगे जा रहे थे। इस पर एसपी योगेश यादव को शिकायत की गई। एसपी के आदेश पर एएसपी ग्रामीण सुनील कुमार मौके पर पहुंचे। विधायक गोदारा के अनुसार सुनील कुमार ने जांच की तो गड़बड़ी पाई गई। जिसके बाद एसपी ने आरोपी सब इंस्पेक्टर व तीन कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया। बता दें कि आज डीजीपी स्वयं बीकानेर थे।
RELATED ARTICLES
24 November 2021 06:18 PM