22 March 2022 05:19 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। फर्जी आईडी व खातों से लाखों करोड़ों का फर्जीवाड़ा करने के चर्चित मामले में एसओजी ने मास्टरमाइंड मनीष छाजेड़ पुत्र जैन लूणकरण छाजेड़ को तीसरी बार गिरफ्तार कर लिया है। कोटगेट थानाधिकारी मनोज माचरा ने बताया कि एसओजी ने 55 नंबर मुकदमें में आरोपी मनीष छाजेड़ व उसके मुनीम राजेंद्र को बीछवाल जेल से गिरफ्तार किया है। इससे पहले दो मुकदमों में आरोपी को गिरफ्तार किया गया था। माचरा ने बताया कि मामले की जांच वर्तमान में एसओजी के एएसपी ओमप्रकाश किलानिया कर रहे हैं। उन्होंने कुछ दिन पहले मनीष छाजेड़ को गिरफ्तार किया था। उसके बाद न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा के तहत बीछवाल जेल भिजवाया। फिर दूसरे मुकदमें में प्रॉडक्शन वारंट पर जेल से गिरफ्तारी व रिमांड की प्रक्रिया पूर्ण की गई। अब तीसरे मुकदमें में उसे प्रॉडक्शन वारंट पर जेल से लाया गया है। फिलहाल एसओजी आरोपी मनीष छाजेड़ व उसके मुनीम से कोटगेट थाने में पूछताछ कर रही है। उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि इन तीनों मुकदमों में नामजद अन्य लोग हुए थे। लेकिन कोटगेट पुलिस के एएसआई द्वारा की गई प्रथम जांच में खुलासा हुआ कि फर्जीवाड़ा करने वाला मनीष छाजेड़ है। उसका मुनीम व कुछ बैंक कर्मचारी भी चपेट में आए। लेकिन आरोपी अपनी सामाजिक पहुंच का सहारा लेते हुए जांचें बदलवाता रहा। एएसआई के बाद कोटगेट थानाधिकारी, सीआईडी सीबी व एस ओ जी ने भी मामले की जांच की। सभी ने जुर्म प्रमाणित माना।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
16 June 2023 04:30 PM
