14 June 2021 11:22 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 13 साल से पुलिस को चकमा दे रहा महिला उत्पीड़न का आरोपी आखिर पुलिस को बीकानेर में ही मिल गया। पप्पूराम पुत्र सुखाराम सांसी के खिलाफ तेरह साल पहले उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया था। महिला थाने में दर्ज मुकदमा नंबर 50/09 का यह मुल्जिम पुलिस को चकमा देता रहा। मुकदमें के वक्त बड़ी नाल में रहता था। बाद में खाजूवाला तहसील में रहने लगा। हाल ही में वह बीकानेर के चौखूंटी क्षेत्र में किराए के मकान में रहने लगा। जेएनवीसी पुलिस ने चौखूंटी स्थित मकान में दबिश देकर आरोपी को दबोच लिया।
थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज ने बताया कि आरोपी स्थाई वारंटी था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह इतने सालों तक बीकानेर व बीकानेर से बाहर फरारी काटता रहा। आरोपी को मंगलवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।
बता दें कि एसपी प्रीति चंद्रा ने स्थाई वांछितों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चला रखा है। वर्तमान में इसी अभियान के तहत कार्यवाहक एसपी आईपीएस शैलेन्द्र सिंह इंदोलिया के निर्देशों पर सीओ पवन भदौरिया के डायरेक्ट सुपरविजन में थानाधिकारी अरविंद भारद्वाज के नेतृत्व में पप्पूराम को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई थी। टीम में हैड कांस्टेबल रोहिताश भारी, कांस्टेबल अमित, कांस्टेबल अनिल व कांस्टेबल राकेश शामिल था।

RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
01 February 2025 09:58 PM
