29 December 2021 03:14 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (रोशन बाफना की रिपोर्ट) एक बार फिर ख़बरमंडी की ख़बर से आमजन की समस्या का समाधान संभव हुआ है। मंगलवार को ख़बरमंडी न्यूज़ ने ख़बर के माध्यम से प्रशासन को गंभीर खतरे से अवगत करवाया था। कलेक्टर नमित मेहता ने समस्या की गंभीरता को देखते हुए तुरंत समाधान करवा दिया। दरअसल, पांच नंबर रोड़ के डिवाइडर पर हाई मास्क लाइटों से जुड़े बिजली के कटे फटे तार पसरे पड़े थे। आसपास के लोगों ने संबंधित विभाग को शिकायत की मगर समाधान नहीं हुआ। बारिश व कोहरे की वजह से करंट सड़क तक फैलने का खतरा पैदा हो गया था। ख़बरमंडी ने मंगलवार को करंट के खतरे से जुड़ी ख़बर प्रकाशित की। कलेक्टर नमित मेहता ने ख़बर पढ़ते ही स्वत: संज्ञान लिया। कुछ देर बाद ही प्राथमिक उपचार के तौर पर क्षतिग्रस्त तारों का चालू लाइन से कनेक्शन कट कर दिया गया। वहीं बुधवार सुबह जमीन पर बिछे तार हटा दिए गए। नये तार ज़मीन पर ना रखकर सीधे पोल टू पोल लगाए गए हैं। अब लाइट भी जलेगी और करंट का खतरा भी नहीं रहेगा।समस्या का समाधान होने पर शिकायकर्ताओं ने कलेक्टर व ख़बरमंडी का आभार व्यक्त किया है।


RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
