01 May 2024 11:52 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। मादक पदार्थ डोडा की तस्करी के मामले में फरार दस हजार का ईनामी तस्कर गंगाशहर पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। आरोपी की पहचान बंदाला पांचू निवासी बजरंग विश्नोई पुत्र जगदीश विश्नोई के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार बजरंग के खिलाफ नोखा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज था। नोखा पुलिस ने एक साल पहले 65 किलो डोडा पकड़ा था। मामले की जांच गंगाशहर थानाधिकारी को दी गई थी। आरोपी पर दस हजार रुपए का ईनाम भी घोषित था।
आरोपी को पकड़ने में कांस्टेबल रघुवीर 934 की विशेष भूमिका रही। वहीं आईजी ओमप्रकाश व एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन, एएसपी सिटी दीपक शर्मा व सीओ गंगाशहर शालिनी बजाज के सुपरविजन में थानाधिकारी समरवीर सिंह के नेतृत्व वाली टीम में हैड कांस्टेबल हेतराम 153, कांस्टेबल महेंद्र 2002, कांस्टेबल सीताराम 1292, कांस्टेबल मुखराम 1149, कांस्टेबल सुरेंद्र 790 व कांस्टेबल गौरव 1933 शामिल थे। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM