26 April 2022 11:08 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। शहरभर में लगे बिजली के ट्रांसफार्मर कुछ लापरवाह शहरवासियों की वजह से खतरे में है। इन ट्रांसफार्मरों में कभी भी आग लग सकती है। यदि ऐसा हुआ तो जनहानि की भी पूरी संभावनाएं रहेंगी। इसके अतिरिक्त पशु भी चपेट में आ सकते हैं।
दरअसल, शहरवासी बिजली वितरण हेतु लगे ट्रांसफॉर्मरों के नीचे कचरा फेंकने लगे हैं। हालांकि सभी ऐसा नहीं करते। मगर कई लापरवाह लोग ऐसा करके खतरा बढ़ा रहे हैं।
बीकेईएसएल के सीओओ जयन्त राय चौधरी ने बताया कि बिजली वितरण ट्रांसफार्मर के नीचे लगे कचरे के ढ़ेर में कई बार आग लग जाती है। ऐसी स्थिति भयावह है। कभी आग विकराल रूप भी ले सकती है। वहीं विद्युत आपूर्ति में बाधा तो उत्पन होती ही है।

कंपनी ने नगर निगम से अपील की है कि वह ट्रांसफार्मर के नीचे कचरा डालने से लोगों को रोके। कंपनी के सहयोग ट्रांसफार्मरों के नीचे जमा कचरा हटवाने की कार्रवाई भी करें। कंपनी ने आमजन से सहयोग की अपील करते हुए कचरा कचरा पात्र अथवा उचित स्थान पर फेंकने का आग्रह किया है।
RELATED ARTICLES
        				26 November 2020 12:35 PM
          
 
          