12 October 2021 07:56 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नवरात्रि के अवसर पर ख़बरमंडी न्यूज़ द्वारा आयोजित किए जा रहे 'देवी रूपा' फोटो कॉन्टेस्ट को लेकर नन्हीं बेटियों में उत्साह है। हमारे पास लगातार फोटो आ रहे हैं। फोटो भेजने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर शाम 7 बजे तक रखी गई है। ऐसे में अब मात्र 24 घंटे ही शेष है। आप भी अपनी नन्हीं बेटी को आगे बढ़ाने के लिए जल्दी से देवी रूप का फोटो भेज सकते हैं। इस कॉन्टेस्ट में टॉप थ्री आने वाली बेटियों को देवी रूपा अवॉर्ड व 1100 रूपए नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। वहीं शेष 7 टॉपर को देवी रूपा अवॉर्ड से नवाजा जाएगा।
कॉन्टेस्ट के विस्तृत नियम-कायदे इस प्रकार हैं-
-प्रतिभागी की उम्र न्यूनतम 1वर्ष व अधिकतम 13 वर्ष होनी चाहिए।
- केवल बेटियां ही इस कॉन्टेस्ट में प्रतिभागी हो सकती हैं।
-प्रतिभागी को मां नवदुर्गा अथवा अन्य देवी का रूप बनाकर एक फोटो क्लिक करनी है।
-देवी रूप का यह फोटो ख़बरमंडी न्यूज़ के फेसबुक पेज़ (KhabarMandi) पर इनबॉक्स करना होगा। याद रहे फोटो कमेंट में नहीं बल्कि मैसेज इनबॉक्स में ही भेजना होगा।
- 13 अक्टूबर की रात्रि को हम फोटो ख़बरमंडी के फेसबुक पेज़ पर शेयर करेंगे तथा आपके फोटो का लिंक आपको फेसबुक मैसेज इनबॉक्स में भेजेंगे।
-आपको अपने लिंक का उपयोग करते हुए अधिकतम लाइक प्राप्त करने का प्रयास करना है।
-एक लाइक पर एक वोट गिना जाएगा।
-लाइक के आधार पर ही टॉप-3 व टॉप-10 का निर्णय होगा।
-टॉप-10 में से ही टॉप-3 को नकद पुरस्कार व देवी रूपा अवॉर्ड व शेष टॉप-7 को देवी रूपा अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा।
-किसी भी शहर अथवा देश में रहने वाली बेटियां इस कॉन्टेस्ट में हिस्सा ले सकती है।
-अधिक जानकारी के लिए आप हमें 9549987499 नंबर पर फोन भी कर सकते हैं।
-फोटो केवल फेसबुक पेज़ के मैसेज बॉक्स में ही भेजना होगा।
-किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में अंतिम निर्णय ख़बरमंडी न्यूज़ का रहेगा व सर्वमान्य होगा।
RELATED ARTICLES
16 November 2021 09:39 PM
