08 May 2020 06:03 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर बाज़ार में पचासों मजदूरों के सड़कों पर आने से मचे हड़कंप के बाद अब एसडीएम रिया केजरीवाल व सीओ सदर पवन भदौरिया वार्ता के लिए आए हैं। बताया जा रहा है कि मजदूर अपने गांव जाना चाहते हैं, मगर परमिशन नहीं मिल पा रही है। बाज़ार में जब कांस्टेबलों द्वारा समझाने पर यह वापिस नहीं गये तो अधिकारी मय जाब्ते पहुंचे। जिन्हें देखकर यह भागने लगे। हालांकि प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ये मजदूर पुलिस से उलझ गए थे, जिसके बाद पुलिस ने गली गली से दबोचा। सीओ पवन भदौरिया ने बताया कि इस समय मजदूरों की पीड़ा समझनी होगी। पुलिस इनको राहत पहुंचाने के हर संभव प्रयास कर रही है। वहीं वार्ता कर इनको समझाने व उचित समाधान निकालने का प्रयास है।
RELATED ARTICLES
 
        				24 October 2020 11:19 PM
 
           
 
          