23 October 2020 11:58 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। -रोशन बाफना- पैसे कमाने के लालची कुछ भी कर गुजरने से बाज़ नहीं आ रहे हैं। इन भ्रष्टाचारियों में एक श्रेणी ऐसी भी है जो गरीबों के हक का राशन भी हज़म कर लेती है। ऐसे ही भ्रष्टाचारियों के खिलाफ ख़बरमंडी न्यूज़ का 'ऑपरेशन राशन घोटाला' जारी है। अब एक सरकारी अधिकारी के राशन कार्ड से सेंधमारी सामने आई है। आरटीआई कार्यकर्ता ओमप्रकाश सुथार के ताऊ सिटी कोतवाली के पीछे के निवासी आनंदराज कुलरिया रेलवे में अधिकारी थे। अब वे रिटायर हो चुके हैं। उनका डिपो होल्डर वार्ड नंबर 12 का सरकारी उपभोक्ता भंडार (20518) है। सरकारी कर्मचारियों को डिपो के राशन का लाभ नहीं लेना होता है। ऐसे में उन्होंने कभी भी यह लाभ नहीं लिया। लेकिन ओमप्रकाश ने जब आनंदराज के राशन कार्ड का डाटा निकाला तो उसमें दो घपले सामने आए। इनके राशन कार्ड से दो बार सेंधमारी की गई है। पहली सेंधमारी 26 दिसंबर 2016 को हुई। इस दिन 30 किलो गेहूं प्रताप बस्ती के सुशीला देवी नाम के डिपो द्वारा उठाया गया। वहीं दूसरी सेंधमारी 21 मार्च 2017 को हुई। इस दिन 40 किलो गेहूं वार्ड नंबर 13 के डिपो होल्डर अकबर अली के नाम से उठाया गया। बता दें कि गबन का यह खेल अक्सर डिपो होल्डर एक दूसरे से साझेदारी कर खेलते हैं। ख़बरमंडी न्यूज़ ने पहले भी बड़ी संख्या में ऐसे भ्रष्टाचार सबूत के साथ उजागर किए। लेकिन रसद विभाग ने कार्रवाई की बजाय भ्रष्टाचारियों का समर्थन किया। हालांकि जब बात बिगड़ती देख दो तीन डिपो होल्डर को निलंबित भी किया गया, जिन्हें बाद में बहाल कर दिया। लेकिन किसी डिपो होल्डर पर आज तक कानूनी कार्रवाई नहीं हुई। बताया जा रहा है कि इस पूरे खेल में रसद विभाग के अधिकारी भी शामिल रहते हैं। इसी वजह से डिपो होल्डर बेख़ौफ़ भ्रष्टाचार करते हैं। देखें सबूत
RELATED ARTICLES
10 October 2024 07:31 PM