10 January 2025 11:14 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नशे के जहर से मनुष्य की नस्ल खराब हो रही है। जहां देखो वहां नशा ही नशा है। नशे की गिरफ्त आने वाले राज्यों में पंजाब अव्वल है। इसीलिए जब बीकानेर में नशा बढ़ा तो कहा गया कि बीकानेर बन रहा उड़ता पंजाब।
लूणकरणसर थानाधिकारी गणेश कुमार ने बीती रात नशे के खिलाफ दो कार्रवाई की है। पहली कार्रवाई बीती शाम गश्त के दौरान की गई। जहां लूणकरणसर के उदेशियां गांव निवासी विक्रम सिंह को 4 किलो 100 ग्राम डोडा के साथ पकड़ा।
वहीं दूसरी कार्रवाई काफी बड़ी है। पुलिस ने देर रात थाने के आगे से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार दो जनों को पकड़ा। इनके पास 50 हजार टर्माडोल गोलियां व 2 किलो 322 ग्राम डोडा मिला। टर्माडोल नशे की खतरनाक गोली है। यह बिना डॉक्टरी रुक्के के बेचना भी अपराध है।
थानाधिकारी गणेश कुमार ने बताया कि ये टर्माडोल पंजाब ले जाई जा रही है। मामले में भटिंडा निवासी 40 वर्षीय गुरप्रीत सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दूसरा आरोपी नाबालिग है। उसे निरुद्ध किया गया है। नाबालिग भी भटिंडा निवासी है। पता चला है कि आरोपी ये गोलियां फलौदी के एक गांव से लाए थे। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
बता दें कि भले ही पंजाब उड़ता पंजाब होगा, लेकिन सप्लाई होने वाले नशे की बड़ी मात्रा राजस्थान के कुछ इलाकों से उपलब्ध होती है। फलौदी, जोधपुर, बाड़मेर आदि नशा बेचने के बड़े ठिकाने हैं। बीकानेर में भी यहां से बड़ी मात्रा में नशा आता है।
RELATED ARTICLES