18 August 2021 09:06 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गुरूवार की सुबह सुबह तीन घंटे तक बीकानेर की बत्ती गुल हो जाएगी। यह कटौती विद्युत उपकरणों के आवश्यक रख-रखाव हेतु की जा रही है।
कटौती का असर सकुधारा, रिजर्व पुलिस लाईन, रानीसर बास, विवेक नगर, विद्युत थाना, एम एस कालेज, पंजाब गिरान मौहल्ला, चांदनी होटल, पुलिस लाईन रोड, गिन्नाणी एरिया, भागवानों का मौहल्ला, रामपुरिया आईस फेक्ट्री, चौंखूटी, नगर निगम स्टोर, कमला कॉलोनी, नुरानी मस्जिद, सांसी मौहल्ला, विनोबा बस्ती, हुसैन मस्जिद, बड़ी जसोलाई, रामदेव मंदिर, प्रकाशनाथ मेडी, कुचीलपुरा, फड़ बाजार, मेन रोड़, रोशनी घर चौराहा, हैड पोस्ट ऑफिस, कमला कॉलोनी, भागवानों का मौहल्ला, गिरिषियों का मौहल्ला, रोशनी का चौराहा, नत्थू की टाल, हरिजन बस्ती, बड़ी गुवाड, पंवार सर कुआं, दैनिक भास्कर, महिला मण्डल स्कूल, केसर देसर कुंए के पास, अगुना चौक, सिंकृटि स्कुल, निगम स्टोर के पीछे, एफसीआई गोदाम, इन्द्रा कॉलोनी, एफसीआई गोदाम, भुट्टो का कुआं, इन्द्रा कॉलोनी, फाटीपुरा, उरमूल सर्किल, सादूल स्पॉटस स्कूल, सुभाषपुरा, अमरसिंह पुरा, चूना भट्टा, शिव मंदिर के पीछे, नैनों का मस्जिद, माता का मंदिर, भूटटों का चौक, लाल क्वाटर, राजस्थान पत्रिका के पीछे, एमएस हास्टल के पीछे कसाईयों का मौहल्ला, विजया बैंक, सुभाषपुरा व सुदर्शना नगर आदि क्षेत्रों में रहेगा। ऐसे में बिजली से जुड़े आवश्यक काम पहले ही निपटा लेने चाहिए।
RELATED ARTICLES
06 November 2025 09:19 PM
21 March 2020 12:58 PM
