08 July 2025 07:33 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर की नोखा तहसील से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। नोखा पंचायत समिति परिसर में बीडीओ व ग्राम सेवक के बीच हाथापाई होने की ख़बर है। नोखा पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। पुलिस के अनुसार बीडीओ भौमसिंह इंदा चोटिल हुए हैं। उनके आंख व चेहरे पर चोट लगी है। दूसरी तरफ ग्रामसेवक रामनिवास भादू को अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि बीडीओ ने ग्राम सेवक के प्राइवेट पार्ट पर मारा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि ग्राम सेवक के प्राइवेट पार्ट पर चोट मारी गई है या नहीं, इसकी पुष्टि डॉक्टरी रिपोर्ट के बाद ही होगी। फिलहाल ग्राम सेवक की रिपोर्ट पर उन्हें अस्पताल भेजा गया है।
दोनों ने एक दूसरे पर परेशान करने का आरोप लगाया है। अंदर की बात कुछ और भी हो सकती है। पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर रही थी। देखें वीडियो
RELATED ARTICLES