19 April 2021 10:48 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। लॉक डाउन अथवा जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान फल, सब्जी, किराणा व दूध की दुकानों को प्रबंधित तरीके से खुलवाने हेतु कलेक्टर नमित मेहता ने आदेश जारी कर दिए हैं। पहले दिन हुई अव्यवस्था से निजात पाने के लिए प्रशासन ने कुछ प्लान बनाए हैं। अब मंडी अथवा समूह के रूप में लगने वाली इन अनुमत श्रेणी की दुकानों के लिए ऐसे प्लान लागू होंगे, जिससे प्रतिदिन अधिकतम पचास प्रतिशत दुकानें ही खुले। इनमें मूलरूप से कोटगेट, बड़ाबाजार, फड़ बाजार व डागा बिल्डिंग सहित अन्य ऐसी मंडियों व स्थानों की दुकानों को चिन्हित किया गया है जहां दुकानें समूह में लगती है। ऐसे सभी स्थानों की फल, सब्जी, किराणा व दूध की दुकानें अब ए-बी प्लान अथवा इसी तरह के अन्य प्लान के साथ खुलेंगी। वहीं इन स्थानों अथवा मंडियों में लगने वाले ठेले, रेहड़ी आदि मंडियों में खड़े नहीं रहेंगे, उन्हें घूम-घूमकर डोर टू डोर डिलीवरी देनी होगी। ऐसी व्यवस्था से मंडी अथवा स्थान पर भीड़ नहीं होगी।
दुकानों को खुलवाने का प्लान अथवा प्रबंधन संबंधित एरिया मजिस्ट्रेट, वृताधिकारी पुलिस अथवा थानाधिकारी करेंगे। वे विक्रेताओं व प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर इस तरह का प्लान बनाएंगे कि एक दिन में पचास प्रतिशत से अधिक दुकानें खुली ना रहे। कलेक्टर नमित मेहता समूह में कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन पर इन दुकानों को पखवाड़े के समापन तक सीज करने की चेतावनी दी है। मेहता ने कहा कि सभी दुकानें संभवतया होम डिलीवरी करवाए। होम डिलीवरी संभव ना हो तो ग्राहक से फोन पर ही सामान नोट करें, सामान पैक होने पर ग्राहक को फोन सामान उठाने का बोले। किसी भी ग्राहक को दुकान पर रोकना ना पड़े, ऐसी व्यवस्था हो। वहीं 6 फीट की दूरी, मास्क व सेनेटाइजर के नियमों की पालना में कहीं कोई चूक ना हो।
बता दें कि कोरोना पॉजिटिव व मौत के आंकड़े हर दिन बढ़ रहे हैं। शहर की लगभग हर गली अथवा मोहल्ले में कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। ऐसे में अब नियम पालना कर कोरोना को हराने के अभियान में सबको अपना योगदान देना होगा।
RELATED ARTICLES
15 October 2024 10:42 PM