19 June 2020 02:45 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में लगातार चौथे दिन कोरोना मानसून की तरह बरस रहा है। अभी आई रिपोर्ट्स में 26 संदिग्ध कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें से दस मरीज़ रामपुरिया कॉलेज के पीछे के निवासी हैं तथा कैंसर पीड़ित मृतक के परिजन हैं। वहीं सात मरीज़ सींथल के हैं। दो बापू कॉलोनी के हैं। वहीं अन्य कुछ कॉलोनियों से भी पॉजिटिव हैं।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          