16 May 2022 07:17 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। कहते हैं कि फूल अपनी खुश्बू बिखेरे बिना रहते ही नहीं है। ऐसे ही खुश्बू बिखरने वाले कार्यों में बीकानेर संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन व पीबीएम के पूर्व अधीक्षक डॉ परमेंद्र सिरोही हमेशा अग्रणी रहते हैं। एक बार फिर इन दोनों अधिकारियों की प्रेरणा आपके के लिए केईएम रोड़ का सफर आसान बनाएगी। दोनों की प्रेरणा से शहर के उद्यमी श्याम सुंदर सोनी ने केईएम रोड़ और सट्टा बाजार के वन वे क्षेत्र में खरीदारी के लिए आने वाले ग्राहकों की सुविधा के लिए ई-रिक्शा उपलब्ध करवाया है। सोनी ने सोमवार को जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल की मौजूदगी में निगम आयुक्त गोपाल राम बिरडा को इसकी चाबी सौंपी। इसके लिए चालक की व्यवस्था नगर निगम द्वारा की जाएगी। उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन द्वारा केइएम रोड और सट्टा बाजार क्षेत्र में वन वे की व्यवस्था प्रारम्भ की है। साथ ही इसे नो-पार्किंग जोन भी बनाया गया है। इस क्षेत्र में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों की पार्किंग रतन बिहारी पार्क में करवाई जाती है। इस ई-रिक्शा के माध्यम से ग्राहकों को निःशुल्क आवागमन सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। जिला कलेक्टर ने इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे दूसरों को प्रेरणा मिलेगी।
RELATED ARTICLES
 
        				11 January 2024 12:26 AM
 
           
 
          