30 December 2021 08:05 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अगर आप मुख्यमंत्री की योजना में छात्रवृत्ति पाना चाहते हैं तो आपके लिए एक और मौका है। मुख्यमंत्री सर्वजन छात्रवृत्ति योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 है।
उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु अब राज्य की राजकीय व मान्यता प्राप्त निजी शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों सहित राज्य के बाहर की राजकीय, राष्ट्रीय व मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाईट अथवा एस एस ओ पोर्टल पर स्कॉलरशिप एस जेई एप्प पर ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है। सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग के उप निदेशक एल डी पंवार ने बताया कि इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति जनजाति, विशेष समूह योजना(पूर्व में विशेष पिछड़ा वर्ग), अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमंतु व अर्द्धघुमन्तु वर्ग के अंतर्गत आने वाले राजस्थान के मूल निवासी ही लाभ ले सकते हैं। मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना का लाभ 11वीं व 12वीं के अतिरिक्त समस्त उच्च शिक्षा में अध्ययनरत व प्रवेशित विद्यार्थी ले सकते हैं। पंवार ने बताया कि आवेदक योजनाओं से संबंधित दिशा निर्देश, नियम व संलग्न किए जाने वाले दस्तावेजों का भली भांति अध्ययन करके ही आवेदन करें। योजना से संबंधित नियम, दिशानिर्देश विभागीय वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।
उन्होंने कहा कि जिन महाविद्यालयों द्वारा संबधित विश्वविद्यालय से शैक्षणिक सत्र 2021-22 की मान्यता एवं पाठ्यक्रम संचालन की अनुमति प्राप्त पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अथवा अपडेशन नहीं किया गया है, वे संस्थाएं छात्रवृति पोर्टल पर विद्यार्थियों को प्रदर्शित नहीं होगी। इसके अभाव में विभाग द्वारा महाविद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाईन आवेदन नहीं कर सकेंगे। जिसकी समस्त जिम्मेदारी संबधित महाविद्यालय की होगी।
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
        				31 December 2021 07:55 PM
          
 
          