17 January 2022 12:09 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में कोरोना की तीसरी लहर अब थमने लगी है। दो दिनों से हल्की राहत मिलनी शुरू हुई है। सोमवार सुबह की पहली रिपोर्ट में 207 नये पॉजिटिव पहचाने गए। इनमें नगरीय क्षेत्र की जेएनवीसी, पवनपुरी, रानी बाज़ार, सादुल गंज, करणी नगर, समता नगर, एमपी कॉलोनी, गंगाशहर, पटेल नगर, करणी नगर सहित गंगाशहर, परकोटा व परकोटे के बाहर के विभिन्न इलाकों से पॉजिटिव मिले हैं। वहीं ग्रामीण तबके में सुरनाना, लूणकरणसर, कावनी, उदयरामसर, पलाना, बज्जू, राजासर भाटियान, दुलचासर, महाजन, खाजूवाला सहित विभिन्न ग्रामीण इलाकों में पॉजिटिव मिले हैं। अब कोरोना जांच भी ग्रामीण तबकों में अधिक की जाने लगी है। हालांकि नगरीय क्षेत्र की हर गली में कोरोना के मरीज हैं। अधिकतर आमजन जांच करवाने से कतराता है, इसी वजह से आंकड़ों में कोरोना कम दिख रहा है। तीसरी लहर के रूप में आया यह कोरोना भले ही तेज गति से फैलने में सक्षम हो मगर नुकसान बहुत कम पहुंचा रहा है। इसी वजह से भी लोग इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। अब देखना यह है कि कोरोना आगे क्या रंग दिखाता है। मलमास की समाप्ति के बाद अब विवाह आदि मांगलिक कार्यक्रम शुरू हो चुके हैं। ऐसे में कोरोना फैलता है या नहीं, यह आगे चलकर ही पता चलेगा। देखें आज की सूची।



RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
27 February 2023 11:15 PM
