07 March 2021 09:42 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। डिजीटल प्लेटफार्म पर बने रिश्तों के बाद ब्लैकमेलिंग जैसे अपराधों में तीव्र वृद्धि हो रही है। लगभग प्रतिदिन बहुत सारे युवा सोशल मीडिया व वैवाहिक साइट्स आदि डिजिटल माध्यमों से संपर्क में आते हैं, बाद में उन्हें हनी ट्रैप व ब्लैकमेलिंग का शिकार होना पड़ता है। गंगाशहर का एक युवक भी इसी तरह के हनी ट्रैप का शिकार हुआ है। नाम ना बताने की शर्त पर पीड़ित के रिश्तेदार ने सारी जानकारी उपलब्ध करवाई। दरअसल, गंगाशहर निवासी 30 वर्षीय युवक ने जीवनसाथी की तलाश हेतु जीवनसाथी डॉट कॉम में रजिस्ट्रेशन किया था। यहां उसका संपर्क मुंबई निवासी 22 वर्षीय युवती से हुआ। दोनों के बीच चैट, कॉल व वीडियो कॉल होने लगे। करीब डेढ़ माह में रिश्ता प्रेम से होते हुए सीमाएं पार कर गया। दोनों ने विवाह तय होने से पहले वीडियो कॉल पर मर्यादाएं लांघ दी। सूत्रों के मुताबिक वीडियो कॉल पर मर्यादाएं लांघने के बाद युवती द्वारा युवक को ब्लैकमेल किया जाने लगा। युवक को अंदाजा ही नहीं था कि वह हनी ट्रैप का शिकार हो जाएगा। युवती ने युवक का अश्लील वीडियो कॉल रिकॉर्ड कर लिया तथा उसे वायरल कर बदनाम करने की आड़ में पैसों की मांग करने लगी। परेशान युवक मामला निपटाने के लिए युवती से मुंबई मिलने भी गया, दोनों के बीच हुई मीटिंग के बाद युवक ने कुछ दिनों में पैसे देने की बात कही। इसी बीच दोस्त की सलाह पर युवक ने पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस की सलाह पर युवक ने युवती को कड़े लहजे में पैसे देने से इंकार करते हुए कुछ भी करने की छूट दे दी तथा फोन नंबर ही बंद कर लिए। जानकारी के अनुसार एकबारगी युवक को राहत मिल गई है, हालांकि कहीं ना कहीं युवक अभी भी डरा हुआ है। बता दें कि युवक बीकानेर से बाहर नौकरी करता है तथा वहां की पुलिस को ही उसने शिकायत की थी।
इस मामले ने जीवनसाथी डॉट कॉम जैसी वैवाहिक वेबसाइट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
01 February 2021 05:52 PM