28 November 2021 05:29 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। अभी अभी मृत नवजात मिलने की ख़बर सामने आई है। मामला नयाशहर थाना क्षेत्र के विश्वकर्मा गेट का है। हमारे सूत्र से मिली सूचना के अनुसार कुत्ते इस नवजात शिशु को यहां छोड़ गए। शिशु मृत है। वह ताजा ही लग रहा है। मिट्टी भी अधिक नहीं लगी, इससे प्रतीत होता है किसी ने आसपास इसे फेंका होगा, जहां से कुत्ता उसे गेट के पास ले आया। ख़बर लिखने तक पुलिस मौके पर पहुंची नहीं थी।
RELATED ARTICLES
25 December 2021 11:31 PM
