15 December 2021 11:20 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी की वारदात होने की बात सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो गहने व नकदी मिलाकर चोरी करीब दस लाख रूपए की हुई है। घटना नत्थूसर बास, मालियों के मोहल्ले की है। पुलिस के अनुसार गोपाल ओझा पुत्र रामकिशन ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। परिवादी ने बताया है कि बीती देर रात अज्ञात चोरों ने उसके घर और अलमारी के ताले तोड़कर हाथ साफ किया है। पुलिस ने चोरी के आंकड़े मिलने से इंकार किया है। वहीं परिवादी पक्ष की ओर से बताया गया है कि सात लाख रूपए के गहने व तीन लाख रूपए की नकदी चोरी हुई है। परिवादी ने पुलिस को दो संदिग्धों के नाम भी दिए बताते हैं। चौकाने वाली बात यह है कि यह चोरी दो दिन पहले गंगाशहर सड़क हादसे में जान गंवाने वाले मुरलीधर निवासी भूपेंद्र सारस्वत के ससुराल में हुई है। बताया जा रहा है कि ससुराल वाले मुरलीधर अपनी बेटी के घर गए हुए थे। इसी दौरान रात्रि को चोरों ने हाथ साफ कर लिए। बता दें कि दो दिन पूर्व गंगाशहर पेट्रोल पंप के पास अज्ञात कार की चपेट में आने से भूपेंद्र की मृत्यु हो गई थी। भूपेंद्र के कोई संतान नहीं है। ऐसे में पीहर पक्ष वहीं गया हुआ बताते हैं। चोरी हुए गहनों में कुछ गहने मृतक की पत्नी के होने की बात भी सामने आ रही है। हालांकि पुलिस की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है।
RELATED ARTICLES
16 September 2024 11:25 AM