30 October 2025 04:14 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
खब़रमंडी न्यूज़ बीकानेर। राजस्थान बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर आशंकित विद्यार्थियों व अभिभावकों के लिए अच्छी ख़बर है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने परीक्षाओं की समय सारिणी जारी कर दी है।
बोर्ड ने कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की अर्द्धवार्षिक परीक्षा की समय सारिणी(टाइम टेबल) जारी की है। वर्ष 2025-26 अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं 20 नवंबर 2025 से शुरू होकर 1 दिसंबर 2025 तक चलेगी। कक्षा 9वीं और 10वीं की परीक्षाएं 20 नवंबर से 29 नवंबर तक कुल 9 दिन चलेंगी। इस बीच 23 नवंबर को एक दिन का अवकाश भी मिलेगा। वहीं कक्षा 11वीं और 12वीं की परीक्षाएं 20 नवंबर से 01 दिसंबर तक कुल 10 दिन चलेंगी। जिसमें बीच में 2 दिन 23 व 30 नवंबर का अवकाश रहेगा।
बता दें कि अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं अंकों के लिहाज से जितनी महत्वपूर्ण होती है, उतनी ही महत्वपूर्ण वार्षिक परीक्षा की रणनीति हेतु भी होती है। यह वह परीक्षा है जिसके परिणाम आपको संभलने का अवसर देते हैं। जिन विद्यार्थियों ने शिक्षा ग्रहण करने में कमी रखी हो, उनका मूल्यांकन हो जाता है। इस मूल्यांकन के आधार पर वह बीती गलतियों से सबक लेते हुए आगे की रणनीति तैयार कर वार्षिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं। अगर यहां भी सीख नहीं ली जाती तो विद्यार्थी कहीं ना कहीं पीछे रह जाता है।
RELATED ARTICLES
 
        				25 March 2020 10:21 PM
 
           
 
          