18 August 2020 10:54 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सरपंच व किसानों की गिरफ्तारी के बाद नापासर थाने के आगे रातभर धरना जारी रहा। किसान धरना स्थल पर ही सो गए। किसान प्रतिनिधि के अनुसार अभी तक कोई अधिकारी वार्ता के लिए नहीं आया। वहीं गिरफ्तार सरपंच व अन्य पांच किसानों को रातों-रात नापासर थाने से कहीं दूसरी जगह ले जाया जा चुका है। वहीं अभी और किसान इकट्ठा होने लगे हैं। उल्लेखनीय है कि सोमवार को भारतमाला प्रोजक्ट के पीड़ित किसान मदद के लिए जाने गये थे। उसके बाद पुलिस व दोनों पक्षों में विवाद हुआ। किसानों का कहना है कि थानाधिकारी संदीप पूनिया ने परिवाद लेने से इंकार कर दिया व बदतमीजी पर उतर आए। इसके बाद उन्होंने थानाधिकारी के ऑफिस में गये सरपंच सहित 6 किसानों को अंदर कर दिया तथा बाहर आकर खुद ही खुद की वर्दी फाड़ ली तथा 6 किसानों पर मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं पुलिस का कहना था कि किसानों ने उनके साथ गाली गलौच, मारपीट करते हुए उनकी वर्दी फाड़ दी। अब किसानों की ने थानाधिकारी सहित पूरे थाने को सस्पेंड करने की मांग की है। इसके अतिरिक्त गिरफ्तार किसानों को बा-इज्जत बरी करते हुए मामले की जांच कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग भी की गई है।



RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
09 April 2021 11:01 AM
