06 August 2021 11:55 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन व फ्लोरल हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में 8 अगस्त को निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिववैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में आयोजित हो रहे इस शिविर में हड्डी व दंत रोग की निःशुल्क जांच की जाएगी। इसके साथ ही निशुल्क एक्यूप्रेशर भी किया जाएगा। क्लब अध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि इस दौरान पौधरोपण भी किया जाएगा। अध्यक्ष महनोत ने बताया कि 8 अगस्त को सुबह 9 से 4 बजे तक घुटना दर्द, कमर दर्द, गठिया, सायटिका, कमर दर्द, दांत की सफाई, हिलता हुआ दांत निकालना आदि रोगों सम्बन्धी जांच व परामर्श नि:शुल्क दिया जाएगा। शिविर में घुटने दर्द मरीजों के लिए पीआरपी थैरेपी, कमरदर्द मरीजों के लिए नर्व रुट ब्लॉक इंजेक्शन नि:शुल्क दी जाएगी। क्लब सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि शिविर का शुभारम्भ भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ प्रदेश सहसंयोजक महावीर रांका व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर इलेक्ट राजेश चूरा द्वारा किया जाएगा। सचिव रामावत ने बताया कि डॉ. पंकज मोहता, डॉ. नितिन सोनी, डॉ. ओमप्रकाश संगेलिया अपनी सेवाएं देंगे। शिविर में रजिस्ट्रेशन की अंतिम दिनांक 7 अगस्त है। रजिस्ट्रेशन के लिए 9928405048 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
18 December 2020 11:54 PM
