16 August 2022 09:34 PM


ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर से 15 वर्षीय बालक के लापता होने की ख़बर है। गुमशुदा का नाम शेरेरा हाल वैष्णो धाम के पीछे, जयपुर रोड़ निवासी नरेंद्र उर्फ ललित गोदारा पुत्र स्व हरिराम गोदारा बताया जा रहा है। गुमशुदा के चाचा हनुमान ने बताया कि नरेंद्र आज सुबह 12 बजे से गायब है। अंतिम बार वह इस इलाके की एक स्कूल के आगे देखा गया। यहां उसका सीसीटीवी फुटेज मिला है। उसने पास मोबाइल नहीं है ना ही बाइक है। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस को भी सूचना दी गई है। परिजन सुबह से उसकी तलाश कर रहे हैं मगर अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
अगर आपको नरेंद्र दिखे या उसके बारे में कोई जानकारी मिले तो बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस अथवा उसके परिजनों को इस नंबर (8875649386) पर सूचित करें। आप ख़बरमंडी न्यूज़ के इस नंबर 9549987499 पर भी सूचना दे सकते हैं। नरेंद्र की माता व परिजन सुबह से परेशान हैं। आप सभी उनकी मदद करें। इस ख़बर को अधिक से अधिक आगे भेजें ताकि नरेंद्र शीघ्र ही मिल सकें।
RELATED ARTICLES
30 October 2025 04:14 PM
06 June 2021 11:02 PM
