19 May 2025 09:10 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में हिप्नोटाइज कर पैसे ठगने वाले नकली साधुओं का गैंग सक्रिय होने की ख़बर है। ताज़ा घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार की है। जहां घाटी स्थित गोपाल चंद मोदी की दुकान पर शनिवार को तीन छद्म साधु आए थे। गोपाल चंद के पुत्र हिमांशु मोदी ने बताया कि एक मुख्य साधु ने भगवा धारण कर रखा था, वहीं दो अन्य ने लाल वस्त्र पहने हुए थे। आरोपी साधु ने गोपालचंद को हिप्नोटाइज कर 5-6 हजार रूपए की ठगी कर ली। मामले में पीड़ित ने कोतवाली थाने में शिकायत दी। हालांकि परिवादी के अनुसार पुलिस ने अधिक रूचि नहीं दिखाई। परिवादी को कहा गया कि अगर वो साधु दिखे तो पुलिस को सूचना करना, पुलिस पूछताछ कर लेगी।
-ऐसे करते हैं हिप्नोटाइज: हिमांशु का कहना है कि उनका दुकान के ऊपर ही मकान है। जब पहला साधु आया तब वह दुकान में नहीं था। साधु ने दस रूपए मांगे तो पिताजी ने दिए। फिर साधु ने पूछा क्या मेरी बात मानोगे? पूछने पर कहा कि गाय को पांच फल खिलाना, आपके लिए बहुत अच्छा होगा। घर के कष्ट दूर होंगे। बड़ों की सेवा करना। गाय की सेवा करना। साधु की सेवा करना। गुरू का वचन रखना।
अच्छी बातों से प्रभावित कर कहा हाथ आगे करो। जब पिताजी ने हाथ आगे किया तो वही दस रूपए पिताजी के हाथ में रख करके कहा, हाथ बंद करो और सिर पर लगाओ। पिताजी ने साधु के कहे अनुसार किया। फिर हाथ खोला तो दस रूपए की जगह पचास रूपए का नोट था। नोट के साथ चावल के दाने और एक रूद्राक्ष था। इसके बाद साधु ने यह गल्ले में रखने को कहा। कहा कि इस बारे में किसी को कुछ मत कहना। सन्यासी का आशीर्वाद है, तेरे बहुत लाभ होगा। कोई कमी नहीं रहेगी।
कहानी यहीं नहीं रूकी। इसके बाद साधु ने दुकान के अंदर आने की इजाजत मांगी। अंदर आया, बैठा, कुछ देर और बातें की। फिर कहा बेटा तेरा सारा कष्ट ले लिया है। आरोप है कि इसके बाद कष्ट दूर करने के लिए गरीबों में लड्डू बांटने के नाम पर 5-6 हजार रूपए ले लिए।
हिमांशु का कहना है कि इसके बाद वह खुद दुकान पहुंचा तो साधु के दो लाल वस्त्र धारी अन्य साथी आ गए। उन्होंने उसे पानी लाने में उलझा दिया। फिर वो तीनों चले गए। पापा को पूछा तो पता चला कि 4-5 हजार की ठगी हो चुकी है।
हिमांशु के अनुसार घटना के बाद बाजार में एक साधु उसके दोस्त को दिखा। फोटो भेजी तो यह साधु उनमें से एक निकला जो दुकान में आए थे।
अब सवाल यह है कि क्या बीकानेर में इस तरह का कोई ठग गैंग सक्रिय है जो साधु वेष धारण कर लोगों को ठग रहा है।
पाठकों से अपील है कि वह ऐसे ठगों से सावधान रहें। ऐसे किसी गैंग की जानकारी मिले तो हमें 7014330731 पर जरूर बताएं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
25 November 2023 10:27 PM