21 August 2020 12:49 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर/मुंबई। जहां एक तरफ कोरोना ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है वहीं दूसरी ओर ऐसे ऐसे लोग भी हैं जो ज़िंदगियों से खेलने में कतराते नहीं है। नवीं मुंबई की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह को धर दबोचा है जो मौत देने वाले सर्जिकल हैंड ग्लब्स बेचने की फिराक में था। ये गिरोह उपयोग कर फेंके जा चुके सर्जिकल हैंड ग्लब्स यानी दस्तानों को धोकर फिर से मार्केट में बेच देते हैं। इस ख़तरनाक खेल के परिणामों की चिंता किए बगैर पैसे बनाने की दीवानगी इसी से समझी जा सकती है कि पुलिस को रेड में तीन टन दस्ताने मिले हैं। पावने एमआईडीसी क्षेत्र के एक गोदाम में ये खतरनाक काम चल रहा था। बता दें कि विभिन्न रोगों से ग्रस्त मरीजों के इलाज अथवा ऑपरेशन में प्रयुक्त दस्ताने संक्रमणकारी होते हैं, वहीं कोरोना काल में यह और भी अधिक खतरनाक हो सकते हैं। अनुमान है कि इससे पहले भी इस गिरोह ने बड़ी तादाद में ये दस्ताने बेचे होंगे। ऐसे में हजारों मरीजों तक संक्रमण फैलाया जा चुका होगा। उल्लेखनीय है कि चिकित्सा कर्मियों को ये सर्जिकल दस्ताने उपयोग के बाद नष्ट करने चाहिए। इसके अलावा काटकर भी फेंके जा सकते हैं। ऐसा करने से साफ करके पुनः बेचने वाले गिरोह की कमर टूट जाएगी। वहीं सीधे फेंक देने से यही दस्ताने संक्रमण फैलाने को लौटकर आते हैं।
.jpeg)

RELATED ARTICLES
02 February 2021 10:35 PM
