25 April 2020 08:20 AM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सुनवाई में बनियान पहनकर आये वकील से नाराज़ कोर्ट ने जमानत याचिका की सुनवाई बारह दिनों के लिए टाल दी। मामला जयपुर हाईकोर्ट का है जहां जरूरी मामले में जयपुर हाईकोर्ट द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई की जानी थी। शुक्रवार को इस सुनवाई के दौरान अधिवक्ता रविन्द्र पालीवाल बनियान पहने ही माननीय न्यायाधीश के समक्ष वीसी में आ गये। इस पर उच्च न्यायालय ने नाराजगी जताते हुए मामले की सुनवाई रद्द करते हुए अगली तारीख 5 मई दे दी। ऐसे में आरोपी लालाराम गुर्जर की जमानत अटक गई। न्यायालय ने कहा प्रोपर यूनिफॉर्म पहने बिना किसी भी माध्यम से न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होना अनुशासनहीनता है। हमने बीकानेर कोर्ट के अधिवक्ता अमित भारद्वाज से इस बारे में राय जानी। अमित ने बताया कि अधिवक्ता को प्रोपर यूनिफॉर्म में ही न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत होना चाहिए, फिर चाहे वह आधुनिक डिजीटल माध्यम हो अथवा व्यक्तिगत रूप से न्यायालय जाकर प्रस्तुत होना हो। अगर कोई अधिवक्ता ऐसी अनुशासनहीनता करता है तो न्यायालय नाराज़ हो सकता है।
RELATED ARTICLES
01 September 2024 12:05 AM
