17 April 2021 09:48 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। खेलते खेलते गुम हुए तीन मासूमों को गंगाशहर पुलिस ने पैंतालीस मिनट में ढूंढ़ कर माता पिता से मिलवा दिया। मामला शनिवार दोपहर करीब दो बजे का है। गंगाशहर तुलसी समाधि स्थल के पास विश्वकर्मा कॉलोनी में रहने वाले तीन बच्चे खेलते खेलते नोखा रोड़ चले गए। 8 वर्षीय कुशाल सुथार, 9 वर्षीय विजय गुप्ता व 8 प्रियांशी गुप्ता पड़ोसी हैं। जब देर तक बच्चे घर नहीं लौटे तो दोनों के माता पिता ने  खूब तलाश की लेकिन बच्चे नहीं मिले। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। थाने पर सूचना मिलते ही एचसी सुनील कुमार 182 ने तुरंत थानाधिकारी राणीदान चारण को सूचना दी। थानाधिकारी चारण व एएसआई उम्मेद सिंह कर्फ्यू ड्यूटी पर मैन बाजार में तैनात थे। थानाधिकारी तुरंत दो गाड़ियों में मौके पर पहुंचे। बच्चों की तलाश शुरू की गई। सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। राहगीर की मदद भी ली गई। पुलिस को ये तीनों बच्चे नोखा रोड़ स्थित बाईपास से काफी दूर मिले। बच्चे खेलते खेलते निकल गये, फिर वापिस आने लगे, लेकिन अंधेरा हो गया।
पुलिस संवेदनशीलता दिखाते हुए गंभीरता से तलाश नहीं करती तो अप्रिय घटना भी हो सकती थी। गंगाशहर थानाधिकारी राणीदान चारण मय पुलिस ने दो परिवारों को बचा लिया। 
इनमें से विजय व प्रियांशी प्रमोद के बच्चे हैं, वहीं कुशाल के पिता का नाम बाबूलाल है।
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen style="border: 4px solid #FACD43;">
RELATED ARTICLES
        				03 November 2025 11:33 AM
          
 
          