18 August 2022 12:13 PM

	
				 
				      	 
			     
	
				 
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। आज फिर ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। घटना लालगढ़ रेलवे स्टेशन क्षेत्र की है। जीआरपी के हैड कांस्टेबल गजानंद आचार्य ने बताया कि घटना बीकानेर लालगढ़ स्टेशन से जैसलमेर जाने वाली ट्रेन के रवाना होने के बाद की है। युवक दो हिस्सों में कटा मिला था। पेट से ऊपर का हिस्सा ट्रैक के अंदर था, दूसरा हिस्सा बाहर। उसके पास एक बैग मिला। पहचान के तौर पर वोटर आईडी मिली। उसके आधार पर पहचान हुई है। मृतक राधा टोला, पुरणिया, बिहार पूर्व निवासी 34 वर्षीय लड्डू पासवान पुत्र उपेंद्र पासवान बताया जा रहा है। ख़बर लिखने तक उसके परिजनों से संपर्क करने की कोशिश की जा रही थी।
बता दें कि शव को खादिम खिदमतगार सोसायटी व असहाय सेवा संस्थान ने पीबीएम पहुंचाया। जहां मेडिकल मुआयना करवाकर शव मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया। इस कार्य में राजकुमार खड़गावत, हाजी जाकिर व शोएब आदि का सहयोग रहा।
RELATED ARTICLES
        				04 November 2025 03:42 PM
        				16 August 2020 02:46 PM
          
 
          