02 November 2022 01:59 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जिले के खाली पड़े थानों को थानाधिकारी मिल गए हैं। एसपी योगेश यादव ने सब इंस्पेक्टर राकेश स्वामी को बज्जू थानाधिकारी लगाया है। वहीं ट्रैफिक में तैनात सब इंस्पेक्टर रूपाराम को देशनोक थानाधिकारी लगाया है।
बता दें कि राकेश स्वामी फिलहाल गंगाशहर थाने में के सैकंड ऑफिसर के रूप में तैनात हैं। यहां उनका काम तारीफे-काबिल रहा। इसी वजह से उन्हें बज्जू लगाने पर सहमति बनी।
बता दें कि अब बीकानेर जिले का कोई भी थाना बगैर थानाधिकारी नहीं रहा है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          