24 November 2022 01:29 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। (पत्रकार रोशन बाफना की रिपोर्ट) इन दिनों सरकारी जमीनों व रास्तों पर अतिक्रमण व सीधे कब्जों से बीकानेर को मुक्ति मिल रही है। आमजन की इस पीड़ा को संभागीय आयुक्त नीरज के पवन एक के बाद एक दूर करने में लगे हुए हैं। अब जल्द ही गंगाशहर की बालवाड़ी स्कूल से सार्वजनिक चौक के हिस्से को कब्जा मुक्त करवाने की योजना है।
दरअसल, नोखा रोड़ रोड़ स्थित बालवाड़ी स्कूल का मुख्य हिस्सा रोड़ के पीछे स्थित चौक की तरफ खुलता है। यहां एक चौक है, मगर चौक का एक चौथाई हिस्सा बालवाड़ी स्कूल के कब्जे में है। कुछ सालों पहले प्रशासन ने यह कब्जा हटाया भी था। लेकिन कुछ दिन बाद ही पुनः कब्जा कर लिया गया। स्कूल संचालकों का कहना है कि यहां केवल बसें खड़ी रहती है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि बाकायदा डेढ़ दो फीट की कच्ची दीवार बनाकर कब्जा किया गया है। कच्ची दीवार यानी सिर्फ ईंटों की चिनाई करने से है। सूत्रों का कहना है कि सिस्टम से जुड़े किसी व्यक्ति की सलाह पर स्कूल ने ब्राउंड्री के पास पेड़ भी लगा दिए, ताकि कब्जा बरकरार रहे। जबकि यह कब्जा पूरी तरह से अवैध है। यह सार्वजनिक चौक की जमीन सार्वजनिक उपयोग की है, मगर स्कूल के कब्जे की वजह से स्कूल के व्यक्तिगत उपयोग में आ रही है। सूत्रों ने स्कूल से जुड़े और भी कई राज बताएं है। सुना है स्कूल कब्जे की जमीन पर फर्जी पट्टे बनवाने की तैयारी कर रहा है। स्कूल से जुड़े समस्त कब्जे की फाइल तैयार कर ली गई है। मामला हाईकोर्ट तक भी जा सकता है। फिलहाल चौक के मामले में संभागीय आयुक्त नीरज के पवन कार्यवाही कर सकते हैं।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
30 January 2021 01:05 PM
