14 February 2023 01:39 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। तारानगर थाना क्षेत्र से कार लूट कर भागे चार बदमाशों को श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने रात भर की कड़ी मेहनत से धर दबोचा। आरोपियों की पहचान नौसरिया निवासी मुकेश, पाबूसर निवासी अशोक, गंगाशहर निवासी रोहित प्रजापत व सेरूणा निवासी हरिओम शर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने लुटेरों व कार को तारानगर पुलिस के हवाले कर दिया। लुटेरों को दबोचने में मोमासर ग्राम वासियों का भरपूर सहयोग रहा। पुलिस के अनुसार मोमासर के 40-50 युवकों व 15-20 बुजुर्गों ने पुलिस की मदद की।
हुआ यूं कि बदमाशों ने तारानगर से एक स्विफ्ट कार किराए पर ली थी। भालेरी के मेरूसर के पास चार बदमाशों ने मिलकर चालक को पीटा। उसे कार से बाहर फेंक दिया और कार लेकर बीकानेर की तरफ फरार हो गए। तारानगर पुलिस से मिली सूचना पर श्रीडूंगरगढ़ हल्के से बीकानेर सिटी तक नाकाबंदी करवाई गई। कार्यवाहक थानाधिकारी बलवीर सिंह ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान मोमासर में पुलिस के जवानों ने कार रुकवाई। मुकेश पुलिस के हत्थे चढ़ गया मगर बाकी तीन कार से उतरकर फरार हो गए। रात के अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश गांव में घुस गए। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सर्च अभियान चलाया। अशोक व रोहित को रात को ही खोज निकाला गया। वे एक सूने मकान में छिप गए थे। वहीं हरिओम की तलाश ना हो सकी। उसे आज सुबह नौ बजे मोमासर से ही पकड़ लिया गया।
सब इंस्पेक्टर बलवीर सिंह के अनुसार अशोक राजलदेसर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। हरिओम पर भी मुकदमें दर्ज हैं। बाकी आरोपियों का रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है।
RELATED ARTICLES
06 November 2025 04:03 PM
27 December 2021 11:49 AM
