13 January 2021 11:32 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर में हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस चप्पे चप्पे के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। घटना के वक्त अंधेरा होने की वजह से कोई साफ सुथरा फुटेज नहीं मिल पाया है। महावीर चौक के समीप स्थित घटना स्थल से पेट्रोल पंप के दोनों रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। पिछले 3 घंटे से थानाधिकारी राणीदान चारण मय टीम प्रयास कर रही है। अनुमान है कि आरोपियों द्वारा संपत्त सांड का पीछा किया जा रहा था। वे कोटगेट स्थित कटले से निकलकर गंगाशहर पहुंचे थे। अनुमान है कि आरोपी कटला क्षेत्र अथवा बीच रास्ते से ही पीछा कर रहे होंगे। गनीमत रही कि लूटे गए थैले में केवल जरूरी कागजात ही थे, वहीं आरोपियों ने लाठी पीठ पर ही मारी।
गंगाशहर जैसे शांत क्षेत्र में बढ़ रही वारदातों से आमजन में भय का माहौल है। मामले को लेकर एसपी प्रीति चंद्रा व सीओ पवन भदौरिया ने भी अपडेट लिया बताते हैं।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
