25 September 2021 03:45 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 26 सितंबर रविवार को होने वाली रीट परीक्षा के मद्देनजर बीकानेर संभाग के चारों जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी। संभागीय आयुक्त भंवरलाल मेहरा ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। आदेशानुसार संपूर्ण बीकानेर, चुरू, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ में रविवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद रहेगी।
इसके तहत इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को 2जी, 3जी, 4जी, डाटा इंटरनेट सेवाएं, बल्क एसएमएस व एमएमएस, वाट्सअप, फेसबुक, ट्वीटर सहित अन्य सोशल मीडिया को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। हालांकि लैंड लाइन से वॉइस कॉल तथा सभी प्रकार की लीज व ब्रॉडबैंड लाइन चालू रहेगी। 
आदेश में कहा गया है कि बड़ी संख्या में प्रदेशवासी रीट परीक्षा में भाग लेने वाले हैं। एक से दूसरे जिलों में आवागमन होगा। इस दौरान सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़, दुर्घटना की अफवाहें, पेपर लीक होने की अफवाहें आदि फैलने से कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है, इसी वजह से इंटरनेट सेवाएं बंद की जा रही है, ताकि संभाग में सोशल मीडिया का दुरूपयोग रोककर शांतिपूर्ण तरीके से रीट की परीक्षा करवाई जा सके।
बता दें कि सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्व अफवाहें फैलाने का काम करते हैं, यूजर्स बिना सोचे समझे इन अफवाहों को फॉरवर्ड कर देते हैं, परिणामस्वरूप उथल पुथल मच जाती है।
RELATED ARTICLES
 
        				01 November 2022 02:24 PM
 
           
 
          