20 March 2021 08:26 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सेठ के यहां से साढ़े तीन लाख रूपए चोरी कर बिहार भागने की कोशिश करना नौकर को भारी पड़ गया। हुआ यह है कि चोरी के कुछ ही घंटों में चोर को सदर पुलिस का हवालात नसीब हो गया। घटना शुक्रवार रात की है। सदर थाना क्षेत्र के सार्दुल गंज निवासी मधुसुदन अग्रवाल पुत्र रामदेव अग्रवाल के यहां रहने वाला नौकर करीब साढ़े तीन लाख रूपए चोरी कर फरार हो गया। अग्रवाल ने सदर पुलिस को सूचना दी। सीओ सदर पवन भदौरिया के अनुसार सूचना पर सदर थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा मय टीमों ने आरोपी विजय कुमार पुत्र झड़ीलाल दास के जानकारों के ठिकानों पर दबिश दी। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बिहार भागने वाला है। इस बीकानेर रेलवे स्टेशन व लालगढ़ रेलवे स्टेशन पर तलाशी हेतु पुलिस टीमें पहुंची। पुलिस ने आरोपी को लालगढ़ रेलवे स्टेशन से दबोच लिया। उससे चोरी की राशि बरामद कर ली गई। आरोपी को कोर्ट में अब पेश किया जाएगा।
थानाधिकारी सत्यनारायण गोदारा ने बताया कि आरोपी विजय बिहार के सुपौल जिला स्थित बिकनपुर का रहने वाला है। सात माह पूर्व वह अग्रवाल के यहां रहने लगा था। दरअसल, अग्रवाल ने विजय को काम पर रखने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन नहीं करवाया। इसी गलती का खामियाजा अग्रवाल को भुगतना पड़ा। आरोपी की आईडी में भी गड़बड़ियां पाई गई थी।
पुलिस के अनुसार अग्रवाल व्यापारी है तथा कोतवाली क्षेत्र स्थित रामदेव कटले के मालिक हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
12 January 2021 12:58 PM