11 January 2023 08:48 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर में आयोजित होने जा रहे त्रि-दिवसीय केमल फेस्टिवल की तैयारियां अब चरम पर है। राजस्थान टूरिज्म डिपार्टमेंट व जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस उत्सव को महोत्सव बनाने में टूरिज्म विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अनिल राठौड़ के निर्देशन में देर रात तक टीमें सक्रिय दिख रही हैं। 13, 14 व 15 जनवरी को बीकानेर के अलग अलग हिस्सों में ऊंट महोत्सव की धूम मचेगी। इन तीन दिनों मरुस्थलीय संस्कृति का समावेश हर दर्शक के मन को आनंदित करेगा।
अनिल राठौड़ ने बताया कि 13 जनवरी दोपहर दो बजे बीकानेर कार्निवाल से महोत्सव का आगाज होगा। होटल लालगढ़ से पब्लिक पार्क तक कार्निवाल देखने को मिलेगा। इस दिन रात 6 बजे से 10 बजे तक बीकानेर बाई नाइट का आयोजन होगा। इसके तहत दम्माणी चौक में रम्मत, ढड्ढ़ा चौक में गणगौर घूमर, कोचरों का चौक में लाइव फ्यूजन शो, हैंडिक्राफ्ट, स्थानीय पकवान-मिठाईयां, वाद्य लोक संगीत के साथ डेजर्ट सिम्फ़नी का आयोजन होगा। 13 जनवरी के सभी कार्यक्रम सिटी राइम्स थीम पर आयोजित होंगे।
वहीं 14 जनवरी को क्लासिकल टोन्स थीम पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दिन पहला कार्यक्रम सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक ऊष्ट्र अनुसंधान केंद्र में आयोजित होगा। इसके तहत केमल डांस, केमल फर कटिंग, केमल डेकोरेशन सहित केमल रेस कॉम्पिटिशन होगा। इसके बाद शाम 4 बजे से 7 बजे तक करणीसिंह स्टेडियम में कई कॉन्टेस्ट आयोजित होंगे। इसके तहत मिस मरवण, मिस्टर बीकाणा व बीकानेर फैशन शो का आयोजन होगा। यहीं पर रात 7 बजे से 10 बजे तक फॉक नाइट आयोजित होगी। इसमें स्थानीय व अंतराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रस्तुतियां दी जाएंगी। 15 जनवरी को महोत्सव के अंतिम दिन को डेजर्ट सागा थीम के साथ मनाया जाएगा। इस दिन सभी कार्यक्रम रायसर के धोरों पर होंगे। यहां सुबह 10 बजे से 1 बजे तक ग्रामीण खेलों का आयोजन होगा। यह खेल स्थानीय व विदेशी खिलाड़ियों के बीच खेले जाएंगे। इसके तहत टग ऑफ वार, रेसलिंग, कबड्डी, टरबन टाइंग, वुमन मटका रेस व ड्यून रेस होगी।
अनिल राठौड़ के अनुसार इस दिन दोपहर 1:30 बजे से 6:30 बजे तक सैंड आर्ट एग्जिबिशन, भारतीय संस्कृति में विदेशी शैलानी विवाह, ड्यून बैशिंग, हॉट एयर बैलून, केमल एंड केमल कार्ट सफारी, केमल रेस तथा केमल-हॉर्स शो आयोजित होंगे। वहीं सैलिब्रिटी नाइट के साथ महोत्सव का समापन होगा। जिसमें सैलिब्रिटी नाइट, फायर डांस, बरनाती मार्शल आर्ट व स्काई लेनटर्न का आयोजन होगा।
बता दें कि टूरिज्म विभाग पिछले एक माह से केमल फेस्टिवल की तैयारियों में रात दिन एक करके लगा हुआ है। इस फेस्टिवल को ऐतिहासिक बनाने के लिए काफी नवाचार भी किए गए हैं। इस बार स्थानीय कलाकारों को भरपूर अवसर दिए गए हैं। पिछले तीन दिनों से स्थानीय कलाकारों की रिहर्सल भी करवाई जा रही है। बीकानेर में केमल फेस्टिवल को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM