01 August 2024 11:24 AM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। व्यापारिक दृष्टिकोण से निरंतर प्रगतिमान बीकानेर में आवश्यक हवाईसेवा ना होने का दर्द अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया गया है। गंगाशहर मूल के उद्योगपति व समाजसेवी चंपालाल डागा ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर बीकानेर में हवाई सेवाओं के विस्तार की मांग की है। उन्होंने श्री नई लेन ओसवाल पंचायती ट्रस्ट गंगाशहर के माध्यम से यह मांग उठाई है। वह ट्रस्ट के अध्यक्ष हैं।
डागा ने पत्र में लिखा है कि बीकानेर नमकीन, भुजिया, रसगुल्ला व पापड़ सहित विभिन्न खाद्य वस्तुओं का प्रमुख उत्पादक शहर है। तो वहीं विश्व प्रसिद्ध करणी माता का मंदिर भी बीकानेर के देशनोक में ही स्थित है। बीकानेर सिरेमिक्स हब होने के साथ साथ सौर ऊर्जा व रक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण जिला है। इसके बावजूद यहां केवल मात्र दिल्ली से बीकानेर के लिए ही हवाई सेवा चालू है। सप्ताह में दो दिन मिलने वाली यह सेवा भी अनियमित है। जबकि बीकानेर के निवासी दिल्ली, कलकत्ता, मुंबई, सूरत, बैंगलोर, चेन्नई, असम जैसे बड़े व्यापारिक केंद्रों पर व्यापार कर देश की अर्थव्यवस्था में बड़ा योगदान दे रहे हैं।
चंपालाल डागा ने मांग की है कि जोधपुर, जयपुर व किशनगढ़ तक जो हवाई सेवा उपलब्ध है उसका बीकानेर तक विस्तार किया जाए। डागा ने कहा है कि वर्तमान में केंद्र व राज्य दोनों जगह भाजपा की सरकार है। बीकानेर लगातार लोकसभा में बीजेपी प्रत्याशी को जिताकर नरेंद्र मोदी को मजबूत करता आया है। ऐसे में बीकानेर की जनता की जायज मांग को पूरा किया जाना चाहिए। डागा ने केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल व केंद्रीय विमानन राज्य मंत्री को भी पत्र की प्रतिलिपि भेजी है। अब देखना यह है कि बीकानेर की जनता की तरफ से डागा द्वारा उठाई इस महत्वपूर्ण मांग को केंद्र सरकार सुनती है, या अनसुना करके फिर से बीकानेर को निराश करती है।
RELATED ARTICLES