10 March 2022 09:30 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर/मणिपुर। मणिपुर के अंतिम चुनाव परिणाम सामने आ चुके हैं। मणिपुर में भी कांग्रेस का सूपड़ा लगभग साफ हो गया है। पिछले चुनाव में 28 सीटें प्राप्त करने वाली कांग्रेस को यहां मात्र 5 सीटें ही मिली है। वहीं बीजेपी 32 सीटों के साथ मणिपुर का सबसे बड़ा दल साबित हुई है। बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बना रही है। 2017 के चुनाव में बीजेपी को 21 सीटें मिली थीं।
इसके अतिरिक्त जनता दल 6, नागा पिपुल फ्रंट 5, एनपीपी 7 , कुकी व निर्दलीय 2-2 सीटें जीत पाए हैं।
RELATED ARTICLES
15 October 2022 03:12 PM
