27 April 2021 09:59 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। प्रदेश में अनुमत दुकानें खोलने के बदले समय ने शराब ठेकेदारों की दशा बदल दी है। पिछले दो दिनों में ही ठेकेदारों को भारी नुकसान हो गया है। इससे प्रदेशभर के ठेकेदारों में रोष पनप रहा है। आज प्रदेशभर के ठेकेदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। लिकर वैलफेयर सोसायटी ने आबकारी विभाग को ज्ञापन देकर दुकानें खोलने का समय बदलने की मांग की है। इसके साथ ही गारंटी में छूट की मांग भी की गई है। बता दें कि 25 अप्रेल से प्रदेशभर में अनुमत दुकानें खुलने का समय सुबह 6 बजे से सुबह 11 बजे तक कर दिया गया। हालात यह है कि अंग्रेजी व देशी शराब दुकानों से ग्राहक ही रूठ गया है। महाराज वाइंस के मैनेजर देवनारायण की मानें तो पिछले दो दिन में बिक्री 20 प्रतिशत ही रह गई है। ऐसे में शराब ठेकेदारों को भारी नुकसान हो रहा है।
बता दें कि सुबह 6 बजे से 11 बजे का समय अधिकांश लोगों के लिए शराब खरीदने हेतु अनुकूल नहीं होता। यह समय पूजा पाठ व व्यापार आदि शुरू करने का होता है। अधिकतर लोग शाम के समय शराब खरीदते हैं। इस वक्त लोग काम से लौटते हैं।
सरकार की यह गाइडलाइन शराब ठेकेदारों के लिए बड़ा संकट खड़ा कर रही है। ठेकेदारों का कहना है कि इस बार चार गुना रेट पर दुकानें मिली। 10 अप्रेल तक तो लॉटरी की प्रक्रिया जारी थी। 14 दिन बमुश्किल काम हुआ। ऐसे स्थिति में तो विभाग द्वारा निर्धारित टारगेट भी पूरे नहीं होंगे। आबकारी द्वारा दिए टारगेट के अनुसार बिक्री ना होने पर पैनल्टी भी भरनी पड़ती है। ऐसे में हर तरफ से नुकसान का साया मंडरा रहा है।
बता दें कि सरकार के पास रेवेन्यू का सबसे बड़ा साधन भी शराब ही होती है। लेकिन बिक्री का समय गलत होने की वजह से ठेकेदारों के नुकसान के साथ साथ सरकार को भी रेवेन्यू का घाटा होगा। अगर हड़ताल कुछ दिन चली तो सरकार को रेवेन्यू का शत प्रतिशत तक नुकसान होगा।
बता दें कि केवल बीकानेर नगरीय क्षेत्र में ही 75 दुकानें हैं।
RELATED ARTICLES
11 September 2025 07:58 PM
15 February 2022 12:25 AM