16 April 2020 02:53 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। 43 दिनों के लॉक डाउन के बाद आमजन को संभलने में लंबा समय लग जाएगा। ऐसे में अब बिजली माफ करने की मांग उठ रही है। आमजन का कहना है कि बिजली बिल स्थगित करने से उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा। बीकानेर की बिजली कंपनी ने यहां से करोड़ों कमाये हैं और इमरजेंसी में एक पैसे की मदद नहीं की। ऐसे में बिजली कंपनी व सरकार को मिलकर आमजन के लिए बिजली बिल पूरी तरह माफ करना चाहिए। वहीं पचास प्रतिशत की रियायत व शेष भुगतान अगले 6 बिलों में जोड़कर भी लिया जा सकता है। हालांकि सरकार ने कुछ समय के लिए बिल स्थगित किया है। उल्लेखनीय है कि जिन घरों में एसी नहीं है, उनको सामान्य घरों में मानते हुए छूट अथवा बिल माफी देने से राहत मिलेगी।
RELATED ARTICLES
05 November 2025 04:13 PM
15 September 2020 10:55 PM
