22 April 2020 10:08 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। जयपुर के एस एम एस अस्पताल से एक और बुरी ख़बर है। यहां आईसीयू में भर्ती 17 वर्षीय किशोर के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। यह किशोर यहां एक माह से वेंटिलेटर पर है। सातवें दिन आई रिपोर्ट ने पूरे स्टाफ को डरा दिया है। बताया जा रहा है कि यहां स्टाफ बिना पीपीई के इस किशोर का इलाज कर रहा था। ऐसे में अब स्टाफ के संक्रमित हो जाने की आशंका हो गई है।
RELATED ARTICLES
 
           
 
          