07 October 2021 01:44 PM

	
				  
				      	 
			     
	
				  
				      	 
			     
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। युवाओं को जैसे अपनी मेहनत और प्रतिभा पर भरोसा ही नहीं रहा है। शायद यही वजह है कि अफसर बनने के लिए युवा अब नकल का सहारा लेने लगे हैं। ऐसे ही युवाओं की वजह से नकल करवाने वाले गिरोह भी पनप रहे हैं। बीकानेर में चल रही कर्मचारी चयन आयोग दिल्ली द्वारा आयोजित एक परीक्षा में नकल का मामला सामने आया है। मामला नापासर थाना क्षेत्र की मंडा कॉलेज से जुड़ा है। कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एमटीएस(मल्टी टास्किंग स्टाफ) के चयन के लिए एसएससी की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका सेंटर मंडा कॉलेज में था। इस ऑनलाइन परीक्षा में बैठे कोहिणा, भालेरी चुरू निवासी रोहिताश कड़वासरा पुत्र कृष्ण कुमार को नकल करते हुए पकड़ा गया। आरोपी परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल लाया था, उसी से नकल कर रहा था। सूचना पर नापासर पुलिस ने रोहिताश को गिरफ्तार कर लिया।
थानाधिकारी जगदीश प्रसाद पांडर ने बताया कि नकल में सेंटर से जुड़े किसी कर्मचारी की मिलीभगत हो सकती है। बिना मिलीभगत नकल की संभावनाएं कम होती है। आरोपी के खिलाफ धारा 420, 120 बी आईपीसी व 3/6 राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा ( अनुचित साधनों की रोकथाम) अधिनियम 1992 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर उस पर दो दिवस का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है। रिमांड के दौरान गहन पूछताछ की जाएगी।
RELATED ARTICLES
 
        				02 December 2021 12:07 PM
 
           
 
          