23 September 2020 07:06 PM
ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। पीबीएम में सफाई की ठेकेदार कंपनी को अब कलेक्टर व पीबीएम अधीक्षक का भी डर नहीं रहा। गुरूवार को पोस्ट कोविड आईसीयू का उद्घाटन होना है। ए ब्लॉक में तैयार हुए इस आईसीयू की सफाई के लिए पिछले पांच दिनों से कंपनी के प्रबंधन को कहा जा रहा है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सूत्रों के मुताबिक आज जब अधीक्षक राउंड पर पहुंचे तो उनके सामने ही कंपनी के प्रबंधक को फोन किया गया। इसके बाद भी बात नहीं बनी। हालात यह हो गये कि पांच सौ रुपए देकर एक भोजनालय से कर्मचारी बुलवाए आ गये। वहीं कंपनी की तरफ से सहयोग नहीं किया गया। आरोप है कि आर्मोर नाम की इस कंपनी ने मेल-फीमेल सुपरवाइजर रख रखे हैं, जिन्हें सफ़ाई का बोला जाता है तो बदतमीजी पर उतर आते हैं।
गुरूवार को इस नये पोस्ट कोविड आईसीयू के उद्घाटन में कलेक्टर, संभागीय आयुक्त, मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल व पीबीएम अधीक्षक आने वाले हैं। सवाल उठता है कि कोरोना से फाइट के लिए बनाए इस आईसीयू के लिए भी ठेकेदार कंपनी जिम्मेदारी नहीं समझ रहा तो पूरी पीबीएम की सफाई को लेकर इससे उम्मीद कैसे की जाए। सूत्रों से पता चला है कि पीबीएम अधीक्षक की भी यह कंपनी नहीं सुनती। सवाल यह है कि टेंडर के नियमों का उल्लघंन कर रही इस कंपनी को ब्लैकलिस्ट कर सबक क्यों नहीं दिया जा रहा। पीबीएम की सबसे बड़ी समस्या को खत्म करने के लिए ऐसे कड़े एक्शन कारगर साबित हो सकते हैं। वहीं ऐसा ना करने पर आने वाले समय में ऐसे ही बिना काम किए ये ठेकेदार लूट मचाते रहेंगे।
RELATED ARTICLES
13 February 2023 04:49 PM