05 June 2025 08:00 PM

ख़बरमंडी न्यूज़, बीकानेर। सट्टा वर्तमान की बड़ी सामाजिक बुराई बन चुका है। सट्टे की वजह से आए दिन आत्महत्याएं हो रही है तो वहीं तस्करी व अन्य अपराध बढ़ने का भी एक कारण सट्टा है। बीकानेर की बात करें तो यहां क्रिकेट सट्टा काफी बड़े पैमाने पर हो रहा है। हालांकि सट्टे से जुड़े लोग इसे बड़ी समस्या नहीं मानते लेकिन गहराई तक जाने पर पता चलता है कि मौत का ब्याज माफिया से लेकर हथियार व मादक पदार्थों के तस्करों के पैदा होने का बड़ा कारण क्रिकेट सट्टा ही है।
हाल ही में गंगाशहर में भी सट्टे में बर्बाद हुए एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली। 24 मई को हुई इस अनहोनी की मूल वजह क्रिकेट सट्टा रही। सूत्रों के मुताबिक इस व्यक्ति ने क्रिकेट सट्टे में सबकुछ खो दिया और कर्जदार हो गया। हालात यह हुए कि मांगने वालों से बचने के लिए लंबे समय तक राजस्थान से बाहर रहना पड़ा। कुछ दिनों पहले परिवार में हुई अनहोनी की वजह से गंगाशहर लौटा। लेकिन सट्टे की वजह से ऐसे हालात बन गए कि इस व्यक्ति को आत्महत्या करनी पड़ी। बताया जा रहा कि पहले इसने फांसी लगाने की कोशिश की थी। वहीं 25 मई को जहर खाकर जान दे दी।
RELATED ARTICLES
03 November 2025 11:33 AM
14 October 2021 02:51 PM
